Subject : |
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय उद्घाटन आर मित्रा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में सिविल सर्जन देवघर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर चौधरी ने कहा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले के
एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को किडनी की दवा एल्बेंडाजोल उनकी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में खिलाई जाएगी। जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद प्रसाद ने कहा की जिले के सभी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को चबा कर खानी है जिससे उनके अंदर कृमि को समाप्त किया जा सके। प्रत्येक 6 महीने में कृमि की दवा एल्बेंडाजोल खानी चाहिए। इस उद्घाटन कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,कर्मचारी विद्यालय के बच्चे आदि उपस्थित थेl on dated 15/09/2025 |