Subject : |
जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़
===========================
प्रेस विज्ञप्ति संख्या:-499
============================
दिनांक:-28-04-2025
==============================
नीलाम पत्र वाद को लेकर मेगा शिविर का हुआ आयोजन
शिविर का उद्देश्य ऋण समाधान योजना के तहत नीलाम पत्र मामलों का त्वरित निपटान करना
ॠण समाधान योजना के तहत नीलाम पत्र वाद का मेगा शिविर का आयोजन डीआरडीए सभागार कक्ष में आयोजित की गई। शिविर में कुल 90 निष्पादित अभिलेख में 96 लाख 47 हजार 977 रूपए का निष्पादन किया गया। इस मेगा शिविर में बैंक एवं नीलाम बकायेदार शामिल हुए।
=============================
Teamprdpakur on dated 29/04/2025 |